मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

ऐश्वर्या देगी,एंजेलिना को अपनी आवाज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की 'मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल' के हिन्दी वर्जन में अपनी आवाज देने जा रही हैं। इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या डिज्नी वर्ल्ड से जुड़ गईं हैं। बता दें कि बीते दिनों ही मेलफिसेंट का ट्रेलर सामने आया था। इस ट्रेलर को खूब पसंद किया गया। एंजेलिना की ये फिल्म 2014 में आई मेलफिसेंट का सीक्वल है। इस फिल्म में एंजिलिना के साथ फिल्म में एली फैनिंग, सेम रिले, इमेल्डा स्टॉन्टन, जूना टेम्पल, लेसले मेनविले भी नजर आएंगे। फिल्म इंडिया के साथ साथ सभी देशों में 18 अक्टूबर को आ रही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...