गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

आवास के लिए दर-दर भटकती महिला

शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली। महराजगंज तहसील क्षेत्र के पूरे कछवाह मजरे नेरथुवा गांव में विगत 15 दिन पूर्व हुई रुक रुक कर भारी बारिश में कच्चा मकान गिर जाने से एक वृद्ध महिला आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है जबकि, कच्चा मकान गिरने की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल झब्बू राम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी तहसील के अधिकारियों को सौंप दी है। लेकिन अभी तक पीड़ित महिला को आवास नहीं मिला। जिसके चलते पीड़ित महिला को आवास की दरकार है।
आपको बता दें कि, तहसील क्षेत्र के पूरे कछवाह मजरे नेरथुवा गांव निवासिनी अनुसुइया देवी पत्नी स्वर्गीय कन्हैया बक्स सिंह उम्र 65 वर्ष अपने पैत्रक गांव में कच्चे मकान में विगत कई वर्षों से रह रही थी। लेकिन इंद्र देवता के कहर से लगभग 15 दिन हुई रुक-रुक कर बारिश में अनुसुइया देवी का कच्चा मकान गिरकर खंडहर में तब्दील हो गया और अनसुइया देवी आवास विहीन हो गई। मकान गिरने की सूचना तत्काल प्रधान पति उमेश प्रताप सिंह ने तहसील प्रशासन को दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसील प्रशासन ने हल्का लेखपाल झब्बू राम को मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट देने की बात कही थी। उच्चाधिकारियों की बात को संज्ञान में लेते हुए हल्का लेखपाल छपु राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन व खंड विकास अधिकारी को सौंप दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...