श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके के सिंधु शेरमल में आतंकवादियों ने राजस्थान के फलों से लदे ट्रक में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी, और सेब से लादे ट्रक को आग लगा दी। ड्राइवर को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पहचान राजस्थान के रहने वाले शरीफउद्दीन खान के रूप में हुई है। जिसके बाद दक्षिणी कश्मीर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यह घटना सोमवार को रात के करीब 8 बजे हुई, जब फलों से लदे ट्रक में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में 15 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं पजलपुरा में सुबह छह बजे से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना और सीआरपीएफ के जवानों का ये संयुक्त ऑपरेशन है। 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। ये आंतकी मकान में छुपे हैं। तड़के 3 बजे के करीब सेना को इन आंतकियों के छिपे होने की खबर मिली है।
इस घटना ने दक्षिण कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों के फल उत्पादकों में डर पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि दक्षिण कश्मीर में ट्रक ड्राइवर की हत्या के बाद स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गई है। शोपियां के एक फल उत्पादक ज़ीशान अहमद (बदला हुआ नाम) के अनुसार, 'स्थिति चिंताजनक है, हमें पूरे भारत में अपनी फल को भेजने के लिए टारगेट किये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.