सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। बीते दो दिन पूर्व सिकन्दर पुर के आदित्य सिंह की हुई निर्मम हत्या को लेकर क्षेत्र के युवाओं सहित जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है। दो दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर देख आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी सहित क्षेत्र के लोगो ने महराजगंज चौराहे पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन एवं कैण्डल मार्च निकाल कर मृत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की और प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द ही न्यायपूर्ण कार्यवाही न हुई तो क्षेत्र की जनता सड़कों पर उतर कर आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व सिकन्दरपुर निवासी आदित्य सिंह चौहान रायबरेली स्थित सोमू ढाबा में खाना खाने गया था जहां उसके साथ मारपीट की गयी उसके बाद दूसरे दिन उसकी लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली। मामले में परिजनों द्वारा सोमू ढाबा के मालिक सहित कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी तक को गिरफ्तार नही कर सकी है। जिससे आम जनता और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं शनिवार की शाम राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी सहित क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने महराजगंज चौराहे पर कैण्डल मार्च निकाल कर प्रशासन को मूक चेतावनी दी है यदि मृतक के हत्यारों को सजा न दी गयी तो क्षेत्र की समस्त जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। इस मौके पर ऋषि सिंह, नीलू सिंह, राजकुमार उर्फ मोगा सिंह, भोले सिंह, रणविजय सिंह, मनीष सिंह, भोलू सिंह, अजीत सिंह, हरिहर सिंह, डब्बू सिंह, शिवरमन प्रताप सिंह, रानू सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित सैकडो ग्रामीण एवं परिजन मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.