रविवार, 27 अक्टूबर 2019

आदिशक्ति मां महामाया का राजसी श्रृंगार

रतनपुर! आदिशक्ति मां महामाया देवी रतनपुर का रविवार को रानी हार, मुकुट, कंठी माला, करधन, कानों के कुंदल, नथनी एवं करीब सवा किलो के छत्र को मिलाकर कुल सवा पांच किलो सोने के आभूषणों से राजसी श्रृंगार किया गया । माता के इस रूप को निहारने भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उमड़े। माता सिर से लेकर पांव तक स्वर्ण के आभूषणों में नजर आई।इसमें बिंदिया, मुकुट, कर्ण फूल, तिलरी, बाजू बंध, हार, रानी हार, कमर बंध, पाजेब, अंगूठी, बिछिया सहित सोलह तरह की आभूषण से सजी हुईं हैं। ऐसी मान्यता है कि माता के राजसी रुप के दर्शन से भक्तों के मनोरथ पूर्ण होते है और सुख-समृद्धि आती है। दीपावली के अवसर पर माँ महामाया देवी के इस दिव्य रूप को देखने श्रद्धालु बड़ी तादात मे मंदिर पहुँच रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...