गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

आधुनिकता में जल उपयोगी बिंदु

भिण्ड। रौन जनपद के अंतर्गत गौरई गांव मे गुरूवार दोपहर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं रामजानकी युवा मण्डल द्वारा रौन क्षेत्र के गौरई गांव मे जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवाओं को जल बचाने के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमे रामजानकी युवा मण्डल की अध्यक्ष रेखा सिहं, सचिव सतेंन्द्र सिहं चौहान, कोषाध्यक्ष महावीरसिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रेखा सिहं ने कहा कि जल की अधिकाधिक बर्बादी होने से हमारे बीच का जलस्तर घटता है इसे व्यर्थ न करें। इन्द्र सिंह  चौहान ने कहा कि वास्तव में आज की स्थिति में जल हमारे लिये बहुत ही उपयोगी बिंदु है जिसे हमे सहज के रखना होगा। युवा समाजसेवी जितेन्द्र सिंह चौहान जीतू भैया गौरई ने संबोधित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...