मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

4 बच्चों सहित लगाई छलांग, हुई मौत

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस हादसे में पांचों की डूबकर मौत हो गई।  मृतकों की पहचान विमला और उसके बच्चों भूरी, आरुषि, नयंस और रोशनी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ललितपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र के उल्दना खुर्द गांव की 27 वर्षीया विमला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इससे पांचों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक एमएम बेग ने बताया कि सोमवार की देर शाम ग्राम प्रधान की सूचना पर उल्दना खुर्द गांव से एक किलोमीटर दूर धंचा अहिरवार के खेत में बने एक गहरे कुएं से एक महिला और उसके चार बच्चों के शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उल्दना खुर्द गांव के निवासी राजेश कुशवाहा की पत्नी विमला (27) और उसके बच्चों भूरी (2), आरुषि (7), नयंस (4) और रोशनी (4) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए दिया गया है। मदनापुर के थानाध्यक्ष अलमा अहिरवार ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि विमला और उसके पति राजेश के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपने मायके चली गयी थी। शनिवार को वह ससुराल लौटी थी। इसी बीच उसने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि मामले की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...