बागपत,बड़ौत। विजय दशमी के अवसर पर कल्याण भारती सेवा संस्थान के कार्यालय आजाद नगर बड़ौत पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी द्वारा, 24 हजार गायत्री जाप लघु साधना का पुर्ण आहुति यज्ञ का आयोजन कर साधना को पूर्ण किया गया। यज का आयोजन आचर्य श्री रामपाल जी के सानिध्य में सम्पूर्ण किया गया। 9 दिवसीय गायत्री जप साधना का अनुष्ठान गोपी चन्द सैनी द्वारा नवरात्रों में प्रारम्भ किया गया था। और कार्यक्रम में संस्थान की ओर से निशुल्क भजन कीर्तन के आयोजन हेतु श्री हरि संकीर्तन मण्डल बड़ौत का गठन मुख्य रूप से किया गया। जो इच्छुक परिजनों के आवास पर श्री हरि किर्तन के आयोजन हेतु तत्पर रहेगा। संस्थान की ओर से श्री हरि कीर्तन के निशुल्क आयोजन का मुख्य दायीत्व संस्थान की सदस्या श्रीमति नेमवती को दिया गया।
कार्यक्रम में शोमदत, श्री हरबीर सिंह, अनिल कुमार, गौरव कुमार, श्रीमति सुमित्रा, शकुंतला, सुनीता, चन्द्र प्रभा, प्रतीक्षा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति सहयोगी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.