रविवार, 6 अक्टूबर 2019

24 घंटे में ही खत्म आमरण अनशन

मनोज पाण्डेय


कुशीनगर। थानाध्यक्ष और तहसीलदार खड्डा ने नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरत छपरा में रास्ते और नाली के चल रहे विवाद में विराम लगा दिया। वहीं तहसीलदार खडडा और एसओ खडडा रामाशीष यादव द्वारा ग्रामीणों की मांग को मानते हुए सोलिंग कार्य को पूर्ण कराया तथा धरने को समाप्त कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरत छपरा द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सोलिंग कार्य में संपूर्ण सहयोग कर इस निर्माण कार्य को पूर्ण कराया। जिसमे मौके पर कानूनगो योगेन्द्र गुप्ता, लेखपाल बिजेन्दर सिंह के साथ ब्लॉक नेबुआ के भगवंत प्रसाद सहित पुलिस फोर्स उपस्थित रही।
बताते चले कि वर्षों से यह काम कोई भी ग्राम प्रधान नहीं करा सका था जिसे शासन, प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से पूरा करा दिया गया। वही दुसरी तरफ खडडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी में आमरण अंंसन पर बैठे रबिन्द्र चौबे जो अपने ही बड़े भाई के खिलाफ अंंसन कर रहे थे वहां भी तहसीलदार खडडा ने थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया, कानूनगो योगेंद्र गुप्ता मौके पर जा कर दोनों पक्षोंं को समझा बुझाकर रबिन्दर चौबे को जूस पिला कर अंंसन को तोड़वाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...