मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

147 करोड़ का राजस्व बकाया,भेजा जेल

गाज़ियाबाद : रेड मॉल के दो मालिक को प्रशासन ने पहुंचाया जेल, 147 करोड़ का राजस्व बकाया



गाज़ियाबाद। नए बस अड्डे के पास स्थित रेड मॉल के दो मालिकों को गिरफ्तार कर तहसील हवालात में बंद कर दिया गया है। मॉल मालिक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सबसे बड़े बकायेदारों में आते हैं। इन पर 147 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया चल रहा है।
रेड मॉल के दो डॉयरेक्टर राकेश जैन और संजीव जे एरन को हवालात में डाल दिया गया है। इन पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का 147 करोड़ रुपए राजस्व बकाया था, जिसे यह नहीं दे रहे थे। अब प्रशासन द्वारा दोनों डॉयरेक्टरों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। तहसीलदार सदर ने डीएम के आदेश के बाद यह कार्यवाही की है। इससे पहले भी रेड मॉल के कार्यालय को सील कर दिया था।
बीते 2017 में इसी तरह की कार्यवाही मॉल के खिलाफ की गयी थी, जिसके बाद करीब 40 करोड़ की रकम मालिकों द्वारा जमा करा दी गयी थी, जबकि बाकी बकाया रकम भी जल्द जमा कराने का वादा मॉल मालिकों द्वारा किया गया था। इसके बाद 2018 में मॉल की सील खोली गई थी, लेकिन बकाया रकम को एक साल बीतने के बाद भी नहीं चुकाए जाने पर अब मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...