क्राइम ब्रांच पुलिस टीम व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब चौदह लाख की चरस,गांजा, स्मेक बरामद व मोबाइल,इलेक्ट्रॉनि कांटे आदि भी किए बरामद
एसएसपी अभिषेक यादव ने क्राइम ब्रांच पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये पुरस्कृत करने कि की घोषणा, व सिविल लाइन पुलिस टीम की इस सफ़लता पर की हौसला अफ़जाई
तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव का करीब सौ दिन के बेहतरीन कार्यकाल में पुलिस बल में आमूलचूल परिवर्तन तो देखने को मिला ही है। वही इनकी कम्युनिटी पुलिसिंग भी लाजवाब है ओर साथ ही अपराधियों पर नकेल भी मजबूती के साथ कस रहे है। इनके समय में मुजफ्फरनगर पुलिस ने कई बेहतर अच्छे कारनामों को अंजाम दिया है जिस कारण पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है।
एसएसपी अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के द्वारा अपने अधिनस्थों को गुडवर्क पर शाबाशी देना और उनका उत्साहवर्धन करना वास्तव में हर प्रकार से प्रशंसनीय है। वही एक बार फिर पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के नेतृत्व में दोनो संयुक्त टीमो में क्राइम ब्रांच टीम में उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा,थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री उप निरीक्षक अनित यादव, उप निरीक्षक राधेश्याम यादव हैड कांस्टेबल अशोक खारी, हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कॉस्टेबल सोनू शर्मा, कॉन्स्टेबल जितेंद्र त्यागी,कॉस्टेबल हरविंदर, कॉस्टेबल विनीत,कॉस्टेबल सत्येंद्र,कॉन्स्टेबल विकेश कुमार व कॉस्टेबल पंकज कुमार ने वह कर दिखाया जिसकी उनसे आशा की जाती रही हैं।
कुछ समय पूर्व भी क्राइम ब्रांच ने लखिया इनामी रोहित सांडू को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था ओर उसके बाद करोड़ो रूपये की अवैध शराब के साथ ऐसे लोगो को पकड़ कर बेनकाब किया था जो अवैध रूप से शराब बनाकर लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें थे। इसी शानदार गुडवर्क पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल को ऐसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर व अपनी बेहतरीन कार्यशैली का लोहा मनवाकर शासन स्तर तक वाह वाही मिली थी।
ओर एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस का नमूना दिखाते हुए क्राइम ब्रांच व थानां सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने उच्चाधिकारियों के मार्ग निर्देशन में नशे का कारोबार करने वाले ऐसे गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
जो अवैध चरस,गांजा व स्मेक का धंधा कर युवाओं को नशे का आदी बनाते थे इनके पकड़े जाने से नशा खोरी में लगेगी लगाम तो वही ऐसे अवैध नशा खोरो के खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्यवाही से आमजन में पुलिस का हो रहा हैं इकबाल बुलंद। प्रेस वार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि यह एक सरकारी भांग के ठेके का लाइसेंस अपने रिश्तेदार सोनू पुत्र अतर सिंह निवासी सेनपुर थानां बुढ़ाना के नाम पर लिया हुआ हैं तो वही यह लोग ठेके की आड़ में अवैध धंधे करते हैं और अंतर राज्य में अपना नेतत्व फैलाकर अवैध नशे का कारोबार करते थे।
क्राइम ब्रांच टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर राज्य स्तर पर अवैध मादक पदार्थों चरस, गांजा,स्मैक आदि का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 6 शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया है तो वहीं उनके कब्जे से लगभग ₹1200000 का 65 किलो, 50 ग्राम गांजा, व एक लाख रुपये की 40 ग्राम स्मैक एवं पचास हजार रुपये की डेढ़ किलोग्राम चरस व 32000 पैकिंग की पन्नी एवं पांच इलेक्ट्रॉनिक कांटे तथा 11 मोबाइल फोन व अन्य सामान भी पुलिस टीम ने बरामद किया है जिनकी कीमत करीब ₹1400000 बताई जा रही है।
तो वही शातिर तस्करों के नाम मनोज पुत्र श्रीचंद् बुढ़ाना व रजनीश पुत्र राम भजन ग्राम गड़नापुर थाना हरपालपुर हरदोई, व तीसरे का नाम जितेंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी क्वारसी जनपद अलीगढ़ व चौथे आरोपी का नाम बालेंद्र पुत्र राजवीर निवासी कुरथल थाना बुढ़ाना व पांचवे आरोपी का नाम राहुल पुत्र जय कुमार निवासी कुरथल थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर व छठे आरोपी का नाम संजय पुत्र रामपाल निवासी पंडारी नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई बताया जा रहा है। वहीं फरार हुए तस्कर का नाम प्रमोद पुत्र धन्नी निवासी छपरगढ़ थाना दनकौर जनपद गौतम बुध नगर बताया जा रहा हैं।
इस बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देने वाली संयुक्त टीमों में क्राइम ब्रांच टीम में उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा, थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री उप निरीक्षक अनित यादव, उप निरीक्षक राधेश्याम यादव हैड कांस्टेबल अशोक खारी, हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कॉस्टेबल सोनू शर्मा, कॉन्स्टेबल जितेंद्र त्यागी,कॉस्टेबल हरविंदर, कॉस्टेबल विनीत,कॉस्टेबल सत्येंद्र,कॉन्स्टेबल विकेश कुमार व कॉस्टेबल पंकज कुमार आदि रहे। तो वही उच्च अधिकारियों ने 25 हजार रुपये पुरस्कृत करने की घोषणा तथा क्राइम ब्रांच टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की हौसला अफजाई कर उनकी पीठ भी थपथपाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.