ताजिए और पूजा पंडाल स्थलों की साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए
पूरी सुरक्षा के बंदोबस्त करने के आदेश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के मौकों पर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अफवाहों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। सीएम बोले ताजिए सड़क पर न रखे जाएं। अपने घर पर ही रखें।
त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के आदेश
योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने डीएम, एसएसपी व एसपी से कहा कि हर स्तर पर सुरक्षा प्रबंध चाकचौबंद हों। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। योगी ने कहा कि विशेषकर अफवाहों को रोकने के लिए कड़ी तैयारी की जाये और त्योहारों को स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था से जोड़ें।
सभी धर्मों के पूजा स्थलों पर साफ सफाई के आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा-पंडालों और मुहर्रम के ताजिया रखे जाने के स्थानों के आसपास साफ सफाई रहे। अधिकारी सुनिश्चित करें कि कहीं परंपरा के विरुद्ध कोई काम न हो। ताजिया की ऊंचाई भी तय करायें। लोग सड़क के बजाय अपने परिसर में ही ताजिया रखें। इससे व्यवस्था बेहतर चलेगी।
बच्चा चोरी में सोशल मीडिया पर रहे नजर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक समय से करा ली जाये। बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ की हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए योगी ने त्योहारों पर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। कहा कि पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाया जाये। इसके अलावा उन्होंने मेरठ में पेट्रोल डीजल में मिलावट के मामले में गंभीर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.