विधायक की भतीजी और युवक की गोली मारकर हत्या
मुगेंर। बिहार के राजद विधायक विजय कुमार की भतीजी और एक युवक का शव बरामद किया गया है। दोनों के सिर पर गोली मारी गई है। पुलिस पहले इसे असफल प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला बता रही थी लेकिन बाद में हत्या करार दिया। मुंगेर एसपी गौरव मांगला ने बताया, विधायक की भतीजी ट्विंकल यादव और युवक मोहम्मद आसिफ का शव सदर ब्लॉक परिसर के पीछे मिला है। दोनों की उम्र 25 साल है।
मांगला ने बताया कि ट्विंकल शुक्रवार शाम सात बजे दोस्त के घर से किताब लेने की बात कहकर निकली थी। देर रात तक वह नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। एसपी के मुताबिक, ट्विंकल और आसिफ कोटा में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रहे थे। दोनों एक साल पहले कोटा से लौटे और ट्विंकल तैयारी करने दिल्ली चली गई। वह कुछ दिनों पहले ही मुंगेर लौटी थी। आसिफ के पिता सऊदी अरब में रहते हैं। मांगला ने बताया, आसिफ का दोस्त दानिश कुछ साथियों के साथ उस जगह पहुंचा जहां आसिफ और ट्विंकल थे। दानिश ने ट्विंकल से जबरदस्ती करने की कोशिश की तो आसिफ और ट्विंकल ने कड़ा विरोध किया। गुस्से में आकर दानिश ने दोनों को गोली मार दी और फरार हो गया। शुरुआत में दानिश ने पुलिस से बताया था उसने आसिफ को पिस्तौल दी थी और आसिफ ने ट्विंकल को गोली मारने के बाद खुद गोली मार ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.