मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज ऑफ फाॅर्मेसी में प्रथम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवागंतुक विद्यार्थियों को कोर्स के संबंध में प्राथमिक जानकारी देने के साथ-साथ इस क्षेत्र में संभावित असीम संभवनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने फार्मेसी के विद्यार्थियों को बताया कि इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में जॉब की अपार सम्भावनाये होती है बस आपमें टैलेंट होना चाहिए। वैसे सबसे सामान्यतः जॉब फार्मेसिस्ट की होती है। कोर्स पूरा करके और लाइसेंस मिलने के बाद सरकारी अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट मेडिकल क्लिनिक में फार्मेसिस्ट के तौर पर काम कर सकते है। अगर कोई फार्मा-ग्रेजुएट आर्थिक रूप से सम्पन हो तो वो खुद की मैडिकल फर्म भी स्थापित कर सकता है। इसके अतिरिक्त प्राइवेट फार्मा कम्पनियों में भी कैरियर बनाने की अपार संभावनाऐं विद्यमान है।
डाॅ. कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पद्र्धा का युग है, ऐसे में जब तक ध्यान पूर्ण रूप से केन्द्रित नहीं होगा तब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती। सफलता प्राप्ति के लिए समय प्रबन्धन करना अति-आवश्यक है। समय प्रबन्धन से ही बडे से बडे लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जाए तो उसका परिणाम भी सकारात्मक ही मिलता है। सिर्फ जीवन में यह जज्बा बनाये रखने की जरूरत है कि असफलताओं से निराश न हो, बल्कि असफलताऐं मनुष्य को सफलता के मार्ग तक ले जाने में सहायक है।इस अवसर पर पर श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा. गिरेन्द्र गौतम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा देने के साथ-साथ प्रयोगात्मक शिक्षा भी देना है। जिससे उन्हें अपने क्षेत्र से जुड़ी हर नवीन जानकारी का गहनता से ज्ञान प्राप्त हो सके और यही ज्ञान उनके व्यक्तित्व का भी विकास करता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी की प्रवक्ता छवि गुप्ता, अवनिका त्यागी, शफक्कत ज़ैदी, टिंकू, सोनू कुमार और रोहित आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.