बुधवार, 18 सितंबर 2019

सरकार ने किया विकास के नाम पर मजाक

सरकार ने किया विकास के नाम पर दिखावा 
गाजियाबाद,लोनी। नगर पालिका परिषद में विकास के नाम पर दिखावा किया जा रहा है। बीजेपी शासित प्रदेश की नगर पालिका की यह हालत है कि 1 वार्ड में भी ढंग से काम नहीं हो रहा है। वार्ड नंबर 1 स्थित हाजी कॉलोनी, मुगल गार्डन, गोरी पट्टी आदि कालोनियों में तो ऐसी हालत है कि कहने को तो यह नगर पालिका है मगर देहात क्षेत्र से भी गया गुजरा है। शासन और प्रशासन की ऐसी लापरवाही कम ही देखने को मिलती है। विकास की गंगा के कारण इन कॉलोनियों में ना तो नाले का निर्माण हो पाया है और ना ही जल निकासी का कोई स्थाई समाधान हो पाया। बार-बार नपवाने के बावजूद  भी टेंडर पास नहीं होता है। जनता बेहाल जिंदगी जीने पर विवस है। अगर इसे  विकास की गंगा कहते है तो फिर ये सरकार जनता के साथ गन्दा मज़ाक कर रही है। जनता की क्या दुर्गति हो रही है। योगी के शासन में हनुमान जी की क्या गति हो गई है?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...