मंगलवार, 17 सितंबर 2019

संस्था ने चलाया स्वच्छता जागरूक अभियान

स्‍वदेशी फाउंडेशन संस्था ने नोली रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान।


गाजियाबाद,लोनी। स्वदेशी फाउंडेशन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमित याना को नोली रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजकुमार द्वारा निमंत्रण पत्र भेजकर प्रस्ताव रखा गया कि नोली रेलवे स्टेशन पर एक जागरूकता अभियान स्वच्छता को लेकर चलाना है। जिसमें हमें आपकी एनजीओ स्वदेशी फाउंडेशन संस्था की सहायता की आवश्यकता है।
संस्था के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों  ने वहां पहुंचकर स्टेशन परिसर पर मौजूद समस्त यात्री गणों को एनजीओ के माध्यम से बताया कि गंदगी फैलाना किस तरह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है, और स्वच्छता से आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं। स्वदेशी फाउंडेशन संस्था व रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजकुमार द्वारा पूर्ण स्टाफ, सफाई कर्मचारियों व यात्रीगणों को शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। मैं ना गंदगी फैलाऊंगा और ना किसी को फैलाने दूंगा।


महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर मां भारती को आजाद कराया है। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, एवं मेरे कार्य स्थल से इसकी शुरुआत करूंगा।
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
मैं यह भी संकल्प लेता हूं कि मैं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करूंगा जो जायज प्लास्टिक का मैं उपयोग करता हूं। उसका मैं पुुन: उपयोग या पुन:चक्रण करूंगाा। मैं दूसरों को भी शिक्षित करूंगा, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण एक अतीत की चीज बन जाए। ,मैं सतत प्रयास करूंगा कि हमारे आवासीय परिसर, रेलवे परिसर, व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त बन जाए।
इस विचार के साथ में गांव-गांव, गली-गली, स्वच्छ भारत मिशन एवं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का प्रचार करूंगा! जिससे हमारी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर वातावरण मिल सके।"


स्वच्छता को लेकर इस विशेष जागरूकता अभियान मे स्वदेशी फाउंडेशन संस्था के प्रदेश महासचिव राहुल तिसावर, मेरठ मंडल संयोजक विशाल जीनवाल, जिला संयोजक भोपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव गोस्वामी, जिला प्रवक्ता भी मीडिया प्रभारी पंडित अभिषेक शर्मा, जिला सचिव दिवाकर ओझा, संगठन मंत्री मोहर सिंह, ब्लॉक सचिव मनीष पहलवान, अरुण सूद, प्रशांत, सागर नोली स्टेशन अधीक्षक राजकुमार सहित स्टेशन के सभी कर्मचारी व हजारों की संख्या में यात्रीगण आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...