सहारनपुर चिलकाना ग्राम गुमटी मुरादपुर फिरोजाबाद रोड पर जामिया मोहम्मदिया मदरसा जिसके संचालक सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां जिनके विरुद्ध अल्पसंख्यक एवं जिला वक्फ बोर्ड ने कसा शिकंजा
सहारनपुर। थाना चिलकाना के गांव गुमटी मलकपुर चल रहे जामिया मोहम्मदिया मदरसा जिसके संचालक मो.अकरम कासमी निवासी भोजपुर तला तहसील सदर थाना चिलकाना के द्वारा मदरसे के नाम से रसीदें काटकर चंदा इकट्ठा किया जाता है। उक्त मदरसे में यतीम बच्चे पढ़ना,उक्त मदरसे में 3 टीचर पढ़ाते है। उक्त मदरसे की कमेटी 11 सदस्य की होना दर्शाया गया। परंतु उक्त मदरसे में 15 अगस्त 2019 में सरकार के आदेशों के बावजूद नहीं लहराया गया तिरंगा। जिसके विरुद्ध जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं वक्फ बोर्ड ने लिया संज्ञान अल्पसंख्यक एवं जिला वक्फ बोर्ड ने उक्त मदरसे पर कसा अपना शिकंजा।
सहारनपुर इंस्पेक्टर वक्फ बोर्ड ने बताया कि उक्त मदरसे के संबंध में गंभीरता से जांच की जा रही है। आपको बता दें कि उप्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों व मदरसा बोर्ड कमेटी केअध्यक्ष द्वारा अपने आदेशों में स्पष्ट किया गया कि मदरसों में 15अगस्त को राष्ट्रीगान अनिवार्य किया गया है। राज्य के सभी मदरसों में 15 अगस्त को धवरारोहण किया जाए। इस दौरान राष्ट्रीगीत और राष्ट्रीगान को अनिवार्य रूप से गाया जाए। आदेशों में कहा गया है कि इसकी वीडियो कवरेज भी कराई जाए।
रिपोर्ट:हाकिम अली, ब्यूरो चीफ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.