शनिवार, 7 सितंबर 2019

रोजगार मेले में 139 अभ्यर्थी चयनित

रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुकेश सिन्हा कन्ट्री लाइजनिंग आफिसर बैंक आफ बडौदा यू0ए0ई0 द्वारा किया गया उन्होने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अवसर को पहचान युवावस्था की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। अच्छी बात यह है कि आप अवसर को पहचानने की प्रतिबद्वता के साथ यहां आये है। यकीन यहॉ मिल रहा एक छोटा सा अवसर आप के भविष्य को आपके सपनों के अनुरुप मूर्तरुप देगा। जिला सेवायोजन अधिकारी डी0पी0 सिंह ने रोजगार मेलों के निरन्तर आयोजन की प्रतिबद्वता के दोहराते हुए युवाओं को अपने अभिरुचि के अनुरुप कॅरियर चुनने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तो के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहॉ सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सके। कम्पनी प्रतिनिधि हरिओम, फिरोज आलम, सुनील गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, द्वारा अपने कम्पनी की सेवा शर्तो के बारे मे जानकारी दी गयी।
मेले में 04 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी जिसमें 504 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 136 .अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। वेल्सपन इण्डिया गुजरात,ं द्वारा 70 ट्रेनीज आपरेटर, जय शक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 कानपुर द्वारा 16 सेल्समैन, ए0एन0आई0 टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 लखनऊ द्वारा 26 ओला बाइक राइडर, कैथ्ेरो टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 द्वारा 24 डिलवरी पर्टनर, पद पर अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
डी0पी0सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन श्री सतंलाल पाल द्वारा किया गया। कार्यालय के रामसेवक, रवीन्द्रकुमार सोनकर, गुलरेज सुहेल, रामगुंलाम भारतीय, हाशिमी वारिस, सुरेश कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...