तुषार सक्सेना- ब्यूरो चीफ रामपुर
रामपुर जनपद में वाणिज्य विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर तीन बीड़ी बनाने के कारखाने पर की छापेमारी
रामपुर। तहसील टांडा के उपजिलाधिकारी ने बीड़ी के तीन कारखाने में की छापेमारी। बीड़ी के तंबाकू व पत्तों के सैंपल भी लिए गयेे। घनी आबादी में चल रहे तीनों कारखाना संचालक करा रहे थे नाबालिक किशोर से काम।अधिकारियो द्वारा जीएसटी का बिल नहीं दिखाने पर नोटिस जारी किया गया। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। उत्तर-प्रदेश के रामपुर तहसील टांडा में उस वक्त खलबली मच गई। जब अचानक एसडीएम टांडा और वाणिज्य विभाग की टीम ने तीन कारखाने में छापेमारी की। इन कारखाने में बीड़ी के तंबाकू और बीड़ी पत्ते के सैंपल भरे गए। वही से वाणिज्य विभाग की टीम ने पॉलिथीन और बीड़ी बनाने के उपकरण भी बरामद किए। बीड़ी बनाने की कारखाने से एक नाबालिक किशोर को कार्य करते हुए वाणिज्य विभाग की टीम ने पकड़ा है। इस मामले में तीनों कारखाने स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बरामद प्रतिबंध पॉलिथीन के इस्तेमाल करने पर विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए ₹27000हजार रुपये का जुर्माना दंड के रूप में भी लगाया।संचालक युसूफ नजाकत अली, अतीक अहमद तीनों के खिलाफ कई धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। तीनों थाना टांडा तहसील के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ऋचा कक्कड टीम की महिला अधिकारी ने बताया टांडा विधानसभा में 3 बीड़ी के कारखानों में छापेमारी की गई है। तंबाकू और बीड़ी के पत्ते को सैंपल के लिए भेज दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.