सोमवार, 23 सितंबर 2019

रामलीला कराएगी क्विज कंपटीशन

इंद्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी कराएगी क्विज कंपटीशन


कौन बनेगा करोड़पति क्विज कंपटीशन के आधार पर ज्ञान के विषय पर होगी चर्चा पवन मावी


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। लोनी के इतिहास में पहली बार इन्द्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी टीला शहबाजपुर के माध्यम से खेला जाएगा कौन बनेगा करोड़पति जैसा क्विज कंपटीशन। जिसमें रामलीला कमेटी द्वारा चुने हुए प्रतियोगियों से 25 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर 1000 रुपए की धनराशि दी जाएगी। वही 15 सवाल पूरे होने के बाद सवाल की धनराशि बढ़ाकर 2000 रुपए कर दी जाएगी। इस दौरान  इन्द्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी टीला शहबाजपुर के संयोजक पवन मावी ने बताया कि क्विज कंपटीशन नॉकआउट क्वेश्चन के रूप में किया जाएगा। जिसमें प्रतियोगी के द्वारा सवाल का गलत जवाब देने पर उनको गेम छोड़ कर जाना होगा। जबकि अगर प्रतियोगी चाहे तो जीती गई धनराशि के बाद गेम को बीच में भी छोड़कर क्विट कर सकता है। जिससे उनकी जीती हुई धनराशि जोकि तो ही बनी रहेगी। इस बारे में सवाल पूछने पर पवन मावी ने बताया कि लोनी की जनता में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराना है। स्कूली छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे युवाओं में ज्ञाान के प्रति जागरूकता लाई जा सके लोनी के इतिहास में किसी भी रामलीला कमेटी द्वारा कराया जा रहा यह पहला क्विज कंपटीशन है।


प्रतियोगिता में भाग कैसे लें


इन्द्रप्रस्थ धार्मिक श्री रामलीला कमेटी टीला शहबाजपुर के द्वारा 27 तारीख से रामलीला कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हो जाएगा। जिसके बाद प्रत्येक दिन प्रतियोगी द्वारा सौ फार्म भरवाए जाएंगे जिनमें से एक बॉक्स में डाल कर 5 पर्ची निकलवाई जाएंगी जिन लोगों के वह 5 पर्ची निकलेंगे वही लोग कंपटीशन में भाग ले सवालों के जवाब दे पाएंगे। यह फॉर्म लगातार 10 दिन तक भरवाए जाएंगे। वह क्विज कंपटीशन लगातार 10 दिन रामलीला कमेटी के सौजन्य से चलाया जाएगा क्विज कंपटीशन कराने का कमेटी का सीधा सा अभीप्राय यह है कि आने वाले समय में क्षेत्रीय विद्यार्थियों में सवाल-जवाब को लेकर सामान्य ज्ञान व भविष्य में आईएएस पीसीएस की परीक्षाओं की तैयारी कर अपने भविष्य को उज्जवल किया जा सकेे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...