सोमवार, 23 सितंबर 2019

प्याज के बढ़े दाम,मोदी सरकार जिम्मेदार

नई दिल्ली। देशभर में प्याज के बढ़े हुए दाम के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पितृपक्ष के पर्व पर प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि होना मोदी सरकार की विफलता है। प्याज के दाम बढ़ने से पितृपक्ष में परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार पितरों की शांति के लिये श्राद्ध कराना महंगा हो गया है। एक ओर मंदी की मार और दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ प्याज के दाम बढ़ने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोदी और उनके मंत्री सरकार सम्हाल ही नहीं पा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे में विफल है ही और अब प्याज के दाम बढ़ने से स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार के पास कोई ठोस कृषि नीति नही है। मजबूत कृषि नीति बनाने में मोदी सरकार असफल हो गई है। स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिशों के आधार पर ठोस नीति बनाई जाती तो किसानों को लाभ मिलता ही। साथ ही आम जनता को भी महंगाई का सामना नहीं करना पड़ता। ठोस कृषि नीति बनाने से फसल की आवक-जावक दोनों बराबर रहती तो किसानों को और आम जनता को दोनों को लाभ मिलता। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की नीति हमेशा किसान विरोधी रही है। एक ठोस कृषि नीति बनाने की आवश्यकता है, जिसको बनाने में मोदी की सरकार असफल हो चुकी है। इसका ही परिणाम है कि आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और गरीब आम जनता गृहणी को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। पितृपक्ष के सीजन में भी प्याज की महंगाई का असर पितृपक्ष के रीति रिवाज परंपरा के अनुसार बनने वाले भोज्य सामाग्री में दिख रहा है। 
जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने झाडू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान
गुरुश्री इंड्रस्टी के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, बंद करने की मांगलोकप्रिय।शिक्षण कार्य में लापरवाही से भड़के कलेक्टर, अतिथि शिक्षक को किया सेवा से पृथक, बीईओ की रुकी वेतन वृद्धि
मतदान शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी को आया हार्ट अटैक, मौत।बच्चे की जाति मां से तय होगी या फिर पिता से? जाने क्या है दिल्ली हाईकोर्ट फैसला।शानदार जायके का मजा लीजिये स्वाद के सफर चटोरे में रविशंकर शर्मा के साथ।युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार।मंतूराम पवार के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कराने थाना पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता।मीजल्स रूबेला में भ्रष्टाचार की सीडी, डीपीएम व डेम की भूमिका संदिग्ध।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...