सोमवार, 23 सितंबर 2019

प्याज बिन,सब सब्जी सून

नई दिल्ली। मौसम खुला होने के चलते इस साप्ताहिक बाजार में रौनक दिखी। वहीं लगातार प्याज की दरें बढऩे से गृहणियों को रूला रहा है। कुछ महीनों पहले तक आलू और प्याज का रेट लगभग बराबर 20 रूपये किलो था। लेकिन प्याज का रेट तीन गुना बढ़कर 70 रूपए पहुंच गया है। साथ ही शहर के साप्ताहिक बाजर में प्याज 60, आलू 20, अदरक 170, लहसून 180, फूलगोभी 100, पत्तागोभी 40, करेला 50, कुंदरू 40, परवल 50, टमाटर 20, भट्टा 30, शिमला मिर्च 80, बिंस 40, एवं धनियापत्ती 100 रूपए किलो में बिक रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...