प्रदूषण को लेकर एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
गौतमबुध नगर। डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान, 6 क्रेशर सीज दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।
जनपद में प्रदूषण नियंत्रण एवं एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना क्षेत्र सेक्टर 39 में सेक्टर 94 के शमशान के आसपास खादर क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित किया गया। जहां पर 6 क्रेशर को सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालित किए गए अभियान में दो ट्रक, दो जेसीबी, एक मोटर मोटरसाइकिल तथा दस जनरेटर को भी सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रदूषण करने वाली इकाइयों के विरूद्ध तथा एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नियमित रूप से अभियान चलाकर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आज चलाए गए अभियान के दौरान नगर मजिस्ट्रेट के साथ में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस विभाग से सुधीर कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.