बुधवार, 18 सितंबर 2019

फिलीपींस: खाई में गिरा ट्रक 20 की मौत

मनीला। फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत साउथ कोटाबाटो में एक ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय समाचारपत्र 'मनीला टाइम्स' ने बताया कि वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे और पड़ोस के शहर में 'बीच पार्टी' मना कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान टीबोली शहर के पास बारंगे लामसलोम में सुबह साढ़े दस बजे वाहन चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। उसने बताया कि हादसे में 15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हाे गई जबकि पांच अन्य निकटवर्ती अस्पताल में ले जाये जाने के बाद मृत घोषित कर दिए गए। मृतकों में एक वर्ष से छह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...