बुधवार, 18 सितंबर 2019

फायर ब्रिगेड की गाड़ी फंसी, उड़ाने रद्द

पटना। एयरपोर्ट पर रविवार के अपराह्नन उस समय अफरातफरी मच गई, जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी फंस गई। जानकारी मिलते ही मौके पर आनन-फानन में अधिकारी पहुंचे। साथ ही एयरपोर्ट की टेक्निकल टीम भी पहुंच गई। वहीं, संभावित खतरे को देखते हुए पटना एयरपोर्ट की तमाम उड़ानों को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष के आने का कार्यक्रम भी कुछ देर के लिए टल गया। जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट के रनवे के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी (दमकल) फंस गई थी।


अधिकारियों व टेक्निकल टीम की काफी मशक्‍कत के बाद दमकल को वहां से हटाया जा सका। इसके कारण रनवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से दो घंटे तक विमानों की उड़ानें बाधित रहीं। वहीं यहां से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट्स भी नियत समय पर उड़ान नहीं भर सकी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दमकल के हटाने के बाद रनवे की तकनीकी जांच की गई। इसके बाद उड़ान की अनुमति दी गई। वहीं उड़ान में देरी होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। वे अपने निर्धारित समय पर गंतय स्‍थानों पर नहीं जा सके। उड़ान भरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। उधर बताया जा रहा है कि भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डाॅ संजय जायसवाल को भी पटना आना था, लेकिन उड़ान बाधित होने की वजह से उनका कार्यक्रम एक-दो घंटे के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब वे अपराह्न 4.50 बजे पटना आएंगे। गौरतलब है कि संजय जायसवाल बिहार भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं। ऐसे में उनके स्‍वागत में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता तथा उनके समर्थक वहां पहले से ही पहुंचे हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...