गुरुवार, 5 सितंबर 2019

निदेशालय संपत्तियों का करेगा डिजिटाइजेशन

निदेशालय ने निकायों की संपत्तियों का डिजिटाइजेशन कराने का किया फैसला
अलीगढ। नगर निगम,पालिका परिषद व नगर पंचायतों के पास शहरी क्षेत्रों में काफी संपत्तियां हैं।इनमें स्कूल, दुकान,आवासीय कॉलोनियों के साथ काफी जमीनें भी हैं।इन पर आए दिन कब्जे की शिकायतें मिलती रहती हैं।इसीलिए निदेशालय ने इन संपत्तियों का डिजिटाइजेशन कराने का फैसला किया है।इसकी जिम्मेदारी वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड को दी गई है।निकाय निदेशक डॉ काजल ने नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि वे अपनी निजी संपत्तियों का ब्यौरा जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।इसके बाद इन संपत्तियों को ऑनलाइन करने की तैयारी है,ताकि यह पता चल सके कि किसके पास कितनी संपत्तियां हैं।ताकि इन पर होने वाले कब्जों को रोका जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...