श्याम राजपूत
नहीं थम रहा पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नशे और सटे का कारोबार।
ग़ाज़ियाबाद। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को देखा जा सकता है। जिसमें पुलिस हर तरीक़े से क्राइम रोकने में लगी हुई है। मगर जहाँ एक तरफ़ पुलिस को कामयाबी मिल भी रही है। मगर कहीं पर कुछ चौकी इंचार्ज के द्वारा इस नशे और सटे के कारोबार को बढाया जा रहा है। प्रकाश में आया है कि नंदीग्राम चौकी के नज़दीक पंडतानी नामक एक महिला का गांजे व सटे का अवैध कारोबार कुछ ज़्यादा ही जोरो से फल फूल रहा है। नशे का कारोबार करने वाले को आख़िर किसका संरक्षण प्राप्त है? जो शाम होते ही खुलेआम गांजा वह हरियाणा मार्का शराब बेच रहा है। कुछ ऐसा तो नहीं है कि नंदग्राम चौकी इंचार्ज का इनको संरक्षण प्राप्त हो। या कुछ और वजह है। नशे का कारोबार करने वालों की निडरता देखते हुए लगता है। शायद नशे के कारोबारियों को प्रशासन का डर नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.