संवाददाता–मिथुन मंडल
कांकेर। जिले के अंतागढ़ के तुमापाल कोसरोंडा मार्ग पर नक्सलियों ने रेलवे लाइन कार्य में लगे पेट्रोल टैंकर गाड़ी में विस्फोट कर दिया था। जिसके बाद नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। वही इस फायरिंग में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी मौत हो गई है।
विदित हो कि नक्सलियों ने अपनी दहशत फैलाने के लिए अंतागढ़ के तुमापाल कोसरोंडा मार्ग पर विकास कार्य बाधित किया। जहां रेलवे लाइन कार्य में लगे पेट्रोल टैंकर में विस्फोट कर उसे उड़ा दिया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में घायल राकेश कोपोड़ी पिता हीरालाल कोपोड़ी उम्र 24 वर्ष, दुनेश्वर सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष और अजय कुमार सलाम पिता अंकालू राम सलाम उम्र 23 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही इस घटना की जानकरी मिलते ही मौक्व पर सुरक्षा बल पहुंचा है और जवाबी हमला करते हुए नक्सलियों को रोकने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद से इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। यह घटना ताडोकी थाना क्षेत्र की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.