रविवार, 15 सितंबर 2019

मुख्यमंत्री योगी ने पकड़ी माया की राह

चित्रकूट। भगवान राम की तपोभूपि चित्रकूट मंडल में दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तेवर को दिखा ही दिया। विकास कार्य की समीक्षा के साथ ही अस्पताल का दौरा करने के दौरान नाराज दिख रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएमएस व सीएमओ के बाद तीन एसडीएम को चित्रकूट से हटा दिया। इन सभी का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया। इनके स्थान पर काम में तेज माने जाने वाले अधिकारियों को तैनाती प्रदान की गई है। स्वास्थ व्यवस्था का महकमा संभालने के लिये बांदा के दो चिकित्सकों को जिम्मेदारी दे उनपर भरोसा जताया गया है़ ।अपने इस तेज अन्दाज से योगी ने निश्चित तौर पर नौकरशाही को संदेश दे दिया है़ काम न करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के दौरे में पूर्व मुख्य मंत्री मायावती की कार्यशैली की याद ताजा कर दी कि वह अपने दौरों में नौकरशाही पर कैसे सख्ती करती थीं। चित्रकूट के अधिकारियों पर इसी तरह गाज गिरी है़ । करीब 20 घंटे के अपने दौरे में मुख्यमंत्री ने जहां पर कमी देखी, वहां के अधिकारियों का तबादला कर दिया । चित्रकूट में तैनात रहे तीन एसडीएम हटाए। सदर और मऊ तहसील के एसडीएम को हटाया। गाजियाबाद से राजबहादुर, हरदोई से राम प्रकाश तथा बाराबंकी से अभय पाण्डेय को चित्रकूट में तैनाती दी। सीएमएस व सीएमओ का भी गैर जनपद तबादला किया। मुख्यमंत्री ने जिला के अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इसके बाद खामियां मिलने पर गाज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पर गिरी। धर्मनगरी से जाते ही सीएमएस और सीएमओ को हटा दिया। नये अधिकारियों को तैनाती दी। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान ही सीएमओ व जिलाधिकारी से व्यवस्था बेहतर करने को कहा था। उनके यहां से जाते ही लखनऊ से दोनों के तबादले के फरमान आ गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल भेजा गया है। उनकी जगह यहां पर बांदा के वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय डॉ विनोद कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी चित्रकूट की कुर्सी संभालेंगे। बांदा के वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ आरके गुप्ता को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल कर्वी बनाया गया है। अभी तक यहां तैनात मौजूदा अधीक्षक डॉ एसएन मिश्रा को वरिष्ठ परामर्शदाता बांदा की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी के तेवर निश्चित तौर पर अब बदले नजर आ रहे है़ तथा अपनी कार्यप्रणाली में सख्ती कर उन्होंने संदेश दे दिया है़ कि उन्हीं अधिकारियों कि कद्र होगी जो कार्य अच्छा करेगें ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...