अजमेर में धूमधाम से होंगे अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम।
अधिक से अधिक अग्रवालों को जोडऩे का लक्ष्य।
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अजमेर में 21 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयंती महोत्सव समिति के प्रतिनिधि अशोक पंसारी और डॉ. विष्णु चौधरी ने 20 सितम्बर को बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 21 सितम्बर को क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के साथ होगी। 24 सितम्बर को सुबह 8 बजे 1111 वाहनों की रैली सीताराम बाजार से आरंभ होकर पड़ाव, क्लॉक टावर, गांधी भवन, नया बाजार, आगरा गेट होते हुए महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल पर समाप्त होगी। इसी दिन सुबह 9 बजे स्कूल परिसर में ही ध्वजा रोहण होगा। 24 सितम्बर को ही रात 8 बजे नया बाजार चौपड़ पर भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें कोलकाता के जयशंकर चौधरी, जयपुर के गिरिराज, सुरभि चतुर्वेदी तथा निजाम एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 25 सितम्बर को सायं साढ़े छह बजे अग्रसेन स्कूल में मेले का आयोजन किया गया है। 26 सितम्बर को स्कूल परिसर में ही आयोजित कवि सम्मेलन में हास्य कवि अरुण जेमनी, शृंगार रस की कवियित्री पूनम वर्मा, उदयपुर के कवि आजात शत्रु, बलवंत बल्लू, विनीत चौहान आदि कविता पाठ करेंगे। 27 सितम्बर को दोपहर ढाई बजे महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसी दिन सायं साढ़े सात बजे डांडिया के आयोजन होंगे। 28 सितम्बर को स्कूल परिसर में सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर रखा गया है। इसी दिन शतरंज प्रतियोगिता रखी गई है। 29 सितम्बर को दोपहर तीन बजे केसरगंज स्थित सेंट जोंस स्कूल के सामने से महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा का समापन अग्रसेन नगर में होगा। 30 सितम्बर को सांस्कृति संध्या का आयोजन रखा गया है। 1 सितम्बर को सामूहिक प्रसादी के साथ समारोह का समापन होगा। सामूहिक प्रसादी महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में रखी गई। विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में सतीश बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, मनीष गोयल, दिनेश परनामी, रामन्द्र मित्तल, प्रदीप बंसल, शंकरलाल बंसल, प्रेमनारायण गर्ग, रमेश चन्द्र अग्रवाल, गोविंद गर्ग आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414003159 पर अशोक पंसारी तथा 9414004759 पर डॉ. विष्णु चौधरी से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल
शुक्रवार, 20 सितंबर 2019
महाराजा अग्रसेन जयंती का उपलब्ध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.