मच्छर जनित डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए आम जनमानस अपने कूलर, पानी की टंकी एवं कचरे में कहीं पर साफ पानी इकट्ठा न होने दें। जिला मलेरिया अधिकारी की जन सामान्य के लिए एडवाइजरी।
गौतम बुध नगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा समस्त जनपद वासियों को मच्छर जनित डेंगू जैसी बीमारियों से बचाने के लिए निरंतर रूप से जागरूकता अभियान संचालित कर रहे हैं। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा एक जागरूकता वीडियो जनसामान्य के लिए तैयार की गई है। डेंगू से बचाव के लिए वीडियो का अवलोकन अवश्य करें तथा सभी जन सामान्य अपने घरों में कूलर, एसी, कचरे के बर्तनों में, पानी की टंकियों में कहीं पर भी साफ पानी इकट्ठा न होने दें, जिससे कि डेंगू का मच्छर पनप सकें। ज्ञातव्य हो कि जनपद गाजियाबाद से 3 देशों केस डेंगू जनपद को प्राप्त हुए जो इस जनपद के थे। जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा वहां का तुरंत निरीक्षण किया गया जिन व्यक्तियों को डेंगू हुआ था उनके घरों में तथा घर के आस-पास डेंगू का लारवा पाया गया। अतः सभी जन सामान्य सचेत होकर अपने घर के आसपास साफ पानी को इकट्ठा न होने दें।
जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.