मंगलवार, 17 सितंबर 2019

'नमामि देवी नर्मदे' महोत्सव मे शिरकत

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 69वें जन्‍मदिन पर नर्मदा नदी पर बने गुजरात के सरदार सरोवर बांध स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी ने हेल‍िकॉप्‍टर से सरदार वल्‍लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का अवलोकन किया और नर्मदा नदी की पूजा की। गुजरात की 'जीवन रेखा' कहे जाना वाला सरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी के ऊपर बना है, जिसमें पहली बार पानी सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बा से आशीर्वाद लेने के लिए घर जाएंगे।


सरदार सरोवर बांध पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने टूरिस्ट पार्क में कैक्टस गार्डन का अवलोकन किया। चंडीगढ़ और बेंगलुरु के बाद अब गुजरात के नर्मदा जिले में भी कैक्टस गार्डन लोगों को देखने को मिलेगा। बता दें कि इस गार्डन में कैक्टस की तकरीबन 5000 प्रकार की प्रजातियां मौजूद हैं। इससे पहले पीएम मोदी केवडिया के जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क में भी गए। नर्मदा डैम के पास स्थित इस जंगल सफारी के दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा को भी देखा जो दुनिया में सबसे ऊंची है।


इसके बाद पीएम मोदी 'नमामि देवी नर्मदे महोत्सव' में शामिल हुए। केवडिया के एकता नर्सरी में पारंपरिक नृत्य करते हुए कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्‍वागत किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि केवडिया में स्थानीय वातावरण को बेहतर बनाने और पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री बटरफ्लाई गार्डेन में भी गए। इसके बाद पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा नदी की पूजा की।


'नमामि देवी नर्मदे महोत्सव' में शिरकत
-इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात को अहमदाबाद पहुंच गए। पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी को गांधीनगर से केवड़िया के लिए रवाना होने से पहले अपनी मां हीरा बा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना था लेकिन बाद में यह कार्यक्रम स्‍थगित हो गया। बताया जा रहा है कि केवड़‍िया से लौटने के बाद पीएम मोदी अपनी मां से मिलने जाएंगे।


सज गया सरदार डैम
-गुजरात की 'जीवन रेखा' माना जाने वाला सरदार सरोवर बांध पूरी तरह से भर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस घटना के गवाह बन रहे हैं। इस बांध का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर, 2017 को किया था। पीएम के आने से पहले सरदार सरोवर डैम को सजा दिया गया है और यह तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ है। केवड़िया में बांध स्थल पर प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे।


भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में दर्शन
-पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसमें नर्मदा, भरूच और छोटा उदयपुर जिलों से बड़ी संख्‍या में लोग कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री अपने संबोधन के बाद बांध तथा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास चल रहीं विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी केवड़िया के पास गरुणेश्वर गांव में भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में दर्शन करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...