युवा वर्ग की नसों में दौड़ता हारमोंस उसे प्रयोगवादी बना देता है । वह हर क्षेत्र में नए-नए प्रयोग करना क्रांतिकारी समझने लगता है। नशा भी इसी का एक हिस्सा है। अधिकांश युवा प्रयोग के तौर पर नशे को ट्राई करते हैं और देखते ही देखते उसकी गिरफ्त में अपनी जिंदगी तबाह कर लेते हैं । इन दिनों दबे छुपे एक नशा तेजी से युवा वर्ग को अपनी आगोश में ले रहा है और वह है कैप्टन गोगो। वैसे तो कैप्टन गोगो खुद में एक नशा नहीं है लेकिन यह नशे का बड़ा जरिया जरूर बन चुका है।
कैप्टन गोगो का नाम शायद आपने पहली बार सुना होगा लेकिन युवा वर्ग के लिए यह जाना पहचाना नाम है। किसी जमाने में सुट्टा लगाने के लिए चिलम का प्रयोग किया जाता था। समझ लीजिए यह चिलम का नया स्वरूप है। जिस तरह डिस्पोजल ग्लास और प्लेट आ गए हैं उसी तरह का यह भी एक आइटम है, जिस तरह डिस्पोजल सिरिंज का प्रयोग एक बार किया जाता है उसी तरह कागज के इस चिलम का प्रयोग भी एक ही बार करते हैं। आज का युवा कैप्टन गोगा का इस्तेमाल भांग, चरस ,गांजा, अफीम को इसमें भरकर पीने में कर रहे हैं। किशोर वर्ग इस कैप्टन गोगो का सबसे बड़ा खरीदार है।
चोरी-छिपे पान दुकानों में इसे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कई ब्रांड के बारीक पेपर इसके लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। दरअसल कैप्टन गोगो एक बहुत ही बारीक़ पारदर्शी कागज है, जिसका पैक बाजार में 10 से 15 रुपये में उपलब्ध है । पीले रंग की पैकिंग में बारीक कागजों की संख्या 2 या इससे अधिक होती है। जिसमें मोटे कागज की स्ट्रिप भी होती है। बारीक कागज को रोल करके भांग चरस स्मैक आदि नशीली पदार्थ को सिगरेट जैसा रूप देकर इसे सरेआम पिया जाता है । अगर आप कैप्टन गोगो से परिचित नहीं है तो आपको लगेगा कि सामने वाला सिगरेट पी रहा है, लेकिन उसका नशा सिगरेट से कहीं गुना अधिक खतरनाक होगा। मोटे कागज की स्ट्रिप को रोल बनाकर फिल्टर बनाया जाता है ।
बारीक और मोटे कागज दोनों के सिर पर लगी गोंद ईसे आसानी से चिपका देती है। बेहद आसानी से इन दिनों उपलब्ध कैप्टन गोगो का इस्तेमाल स्थानीय युवा धड़ल्ले से कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कैप्टन गोगो के इस्तेमाल में युवतियां भी पीछे नहीं है। खासकर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट इसका धड़ल्ले से प्रयोग कर रही है। हुक्का बार कल्चर को इसकी जननी कह सकते हैं। नशे के नाम पर नई पीढ़ी धीरे-धीरे कैप्टन गोगो की गिरफ्त में फंसती जा रही है। नशेड़ीयों के लिए कैप्टन गोगो का नाम आज जाना पहचाना नाम है ।एक जमाने में जिस तरह लोग हैंड मेड सिगरेट बनाकर पिया करते थे, कुछ उसी तरह का प्रयोग नई पीढ़ी चरस गांजा , स्मैक जैसे नशे के लिए कर रहे हैं ।10 से 15 रु में मिलने वाले कैप्टन गोगो के कागज के चिलम का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है।
खतरनाक नशे के आदी पहले सिगरेट से तंबाकू निकालकर उसकी जगह नशीले पदार्थ मिलाकर पिया करते थे। लेकिन अब कैप्टन गोगो के आ जाने से उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ती। कैप्टन गोगो खाली सिगरेट का विकल्प बन चुका है । छत्तीसगढ़ में भी यह नशा तेजी से पांव पसार रहा है । इस कारोबार में अच्छा-खासा मुनाफा होने की वजह से अधिकांश पान दुकान वाले इसे बेच रहे हैं। महज दो से ढाई रुपए में मिलने वाले कागज को आराम से 10 से 15 रु और कभी-कभी तो इससे भी अधिक में बेचा जाता है । नई शक्ल और आकर्षण की वजह से नई पीढ़ी इसकी लत में फंसती जा रही है । परेशानी की बात तो यह है कि कि यह सिर्फ एक कागज होता है। इसलिए इन पर कोई कानूनी कार्यवाही भी नहीं की जा सकती। असली बुराई तो उन नशीले पदार्थों में है जिन्हें कैप्टन गोगो में भरकर पिया जाता है और इन दिनों बिलासपुर और मुंगेली में भी यह नशीली सामग्रियां आसानी से मिल रही है। क्षेत्र में अधिकांश गांजे की आपूर्ति उड़ीसा से होती है तो वही मुंगेली क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जाती है और छोटी छोटी पुडियो की शक्ल में इन्हें बेचा जाता है। कारोबार छोटा होने की वजह से पुलिस भी इस पर खास ध्यान नहीं देती और यही कोताही नई पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेल रही है। सरेआम कॉलेज परिसर में नशाखोरी हो रही है और बिना किसी शोर-शराबे के इसकी बिक्री जारी है। अधिकांश कॉलेज के शिक्षकों और प्रबंधकों को इसकी जानकारी तक नहीं है। केवल नई पीढ़ी इससे वाकिफ है। इसमें सफेद या भूरे या किसी और रंग का एक महीन कागज होता है । जिसके अंदरूनी सिरे पर गोंद की परत लगी रहती है । इस हिस्से को लेमिनेशन कर देते हैं ,साथ में मोटे कागज का टुकड़ा भी दिया जाता है। पतले कागज को रोल कर नीचे मोटा कागज जोड़ दिया जाता है। इसमें पहले से मौजूद गोंद की वजह से दोनों हिस्से आपस में चिपक जाते हैं। नीचे वाला मोटा कागज फिल्टर और धुआं खींचने की चुल्ली की तरह काम करता है जबकि ऊपर का हिस्सा खाली सिगरेट की तरह। कैप्टन गोगो की बिक्री कॉलेज, कोचिंग सेंटर, डिस्को थिक और थीम पार्टियों वाले क्षेत्रों में की जा रही है। इसका अच्छा खासा बाजार खड़ा हो चुका है। घर वाले भी जब इसे देखते हैं तो आम तौर पर पहचान नहीं पाते। मुश्किल यह है कि अब लड़कियां भी यह नशा करने लगी है । चूँकि नारकोटिक्स विभाग नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करता है इसलिए सिर्फ कागज बेचे जाने पर उसके भी हाथ बंध जाते हैं । ऐसे में अभिभावकों की जिम्मेदारी अहम हो जाती है । उन्हें अपने बच्चों पर खास निगाह रखनी होगी । अगर बच्चा गुमसुम है और अधिक बातें नहीं करता तो फिर माता-पिता को अलर्ट होने की जरूरत है। अगर बच्चे के पास इसी तरह का कागज नजर आए तो भी सावधान होना पड़ेगा। खतरे को दूर भगाने के लिए उसकी आहट ही काफी है। जिसे समझ कर अभिभावकों को संघर्ष करना होगा। वही नई पीढ़ी को भी समझना होगा कि क्षणिक आनंद के लिए किया जा रहा नशा, जीवन में अभिशाप बन सकता है। याद रखिए, कैप्टन गोगो नाम जितना मजेदार है उसके नतीजे उतने ही खतरनाक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.