मंगलवार, 24 सितंबर 2019

इमरान को फिर झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को पाकिस्‍तानी पत्रकार द्वारा कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के हालातों को लेकर पूछा गया यह सवाल, एक सवाल नहीं, बल्कि वक्तव्य लगा, जिससे वह नाराज हो गए।


नाराजगी में उन्‍होंने इस पत्रकार के सवाल पर इमरान से ही पूछ लिया कि कहां से लाते हैं हो ऐसे रिपोर्टर? यह सुन इमरान खान शर्मिंदा हो गए। बता दें 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका गए। पत्रकार का सवाल खत्‍म ही हुआ था कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने इमरान खान से पूछ लिया कि ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हो? यह सुन इमरान खान शर्मिंदा हो गए और उन्‍होंने अपनी गर्दन झुका ली। इसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने इस पत्रकार से ही पूछ लिया कि क्‍या तुम इनकी (इमरान खान) टीम से हो?उन्‍होंने पत्रकार से कहा कि आप एक वक्‍तव्‍य दे रहे हैं, न की सवाल पूछ रहे हैं। इस बात से न केवल इमरान खान और इस पत्रकार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, बल्कि पाकिस्‍तानी चैनल भी हतप्रभ रह गए और उन्‍हें प्रसारण रोकना पड़ा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...