राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। लगता है कि हरियाणा कांग्रेस में उम्मीदवारों का अकाल पड़ा है। कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार ही नहीं बचा है। शायद तभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर आम जनता से उम्मीदवार बनने का आवेदन मांगा है। हालांकि कुछ ही मिनट बाद ही कुमारी सैलजा ने आवेदन वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया है। दरअसल 18 सितंबर की सुबह कुमारी सैलजा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने विधानसभा उम्मीदवार के फार्म को अचैट किया था। ट्वीट में कुमारी सैलजा ने लिखा कि अगर आप हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार बनना चाहते हैं तो कृपया इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी इस पते पर भेजें।
कुमारी शैलजा का ट्वीट
इसके कुछ ही मिनट बाद कुमारी सैलजा ने ट्वीट को डिलीट कर दिया। सैलजा के इस ट्वीट को करने और डिलीट क्यो किया इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उनके ट्वीट से अब हरियाणा की राजनीति में कयासों का बाजार गर्म है। कयास है कि अब कांग्रेस के पास विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं बचे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.