इलाज के दौरान उनके पोषण का रखेंगे ध्यान
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनपद में टीबी का इलाज करा रहे करीब 181 बच्चों को विभिन्न संस्थाओं और विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने गोद लिया है। गोद लिए गये बच्चों का संस्थाएं व अधिकारी-कर्मचारी इलाज के दौरान पोषण का ध्यान रखेंगे ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय कर रखा है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश सरकार ने गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत टीबी का इलाज करा रहे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों-किशोरों को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा गोद लिया जा रहा है। शहर में इसकी जिम्मेदारी प्रतिष्ठित संस्थाओं को दे दी गई है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने खुद एक बच्चे को गोद लिया है। इसके अलावा क्षय रोग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा 15 अन्य बच्चों को गोद लिया गया है। डा. जैन ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा 130 बच्चों को गोद लिया गया है। क्लब के सहायक गवर्नर संजय धींगड़ा ने बताया कि भविष्य में भी विभाग को टीबी उन्मूलन के लिए सहयोग करेंगे। शहर की प्रसिद्ध संस्था हैड्स टू केयर सोसायटी के अध्यक्ष परमप्रीत बत्रा ने भी अपनी संस्था की ओर से दस बच्चों को गोद लिया है। सीबीसीआई कार्ड संस्था द्वारा दस बच्चों को गोद लिया गया। सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के सहसचिव आरके हांडा एवं वीरेंद्र बहल ने भी अधिक से अधिक बच्चों को गोद लेने का वादा किया है। मानव सेवा समाजोत्थान समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने पांच बच्चों को गोद लिया है। एमबीडीएम ट्रस्ट की इसरत प्रवीण द्वारा पांच बच्चों को, आह्वान सामाजिक संस्था के विनोद कुमार द्वारा तीन बच्चे, रंग यात्रा सामाजिक संस्था के दिनेश तेजियान द्वारा दो बच्चों को गोद लेकर इलाज के दौरान उनकी पूरी देखरेख करने का वादा किया गया है। सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्सालय स्थित क्षय रोग केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ हुई स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक में बच्चों को गोद लेने की घोषणा की गयी। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ओपी गुप्ता, डा.अखिल टंडन, डा.आशीष कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक कुमार, टीबीएचआई कोर्डिनेटर परविंद्र यादव, ओमप्रकाश, अरविंद शर्मा, संदीप मौर्या, आशीष कुमार, संजय कुमार, गौरीशंकर, अभिषेक यादव, आशुतोष शर्मा, सजनीत सिंह, देवेंद्र बंसल व बिजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ क्षय लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला ने किया।
सोमवार, 23 सितंबर 2019
गोद लिए बच्चों के पोषण का ध्यान रखें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित बृजेश केसरवानी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.