मनोज धामा ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा लोनी नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे सजाये गये गणपति पंडाल मे पँहुचे तथा बप्पा का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर कालोनी वासियों ने फूल-माला व पटका पहनाकर मनोज धामा का स्वागत किया। पू्र्व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी भक्तों के साथ भक्ति भाव से गणपति महाराज की पूजा अर्चना की व बप्पा की आरती की। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारें लगाये। इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी मे अनेकों स्थानों पर गणपति जी विराजमान है इस तरह का धार्मिक माहौल देखकर बहुत अच्छा लगता है। आज जिस प्रकार से लोनी मे धर्म जागरण हो रहा है बेहद ही हर्ष का विषय है कि एक बडा युवा वर्ग गणपति विसर्जन की यात्रा मे शामिल हो रहा है ।
मनोज धामा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मेरी गणपति महाराज से हाथ जोडकर प्रार्थना है कि विघ्नहर्ता के नाम से जाने वाले गणपति महाराज अपने सभी भक्तों के विघ्न हरले और आप सभी के जीवन से तमाम परेशानियों को दूर करे। गणपति महाराज आप सभी के जीवन मे खुशियां बरसाये । इस अवसर पर सभासद अमित तोमर, आकाश धामा, अजमेर मलिक, अजय कुमार, सुरेन्द्र, कुलदीप, तरूण कुमार, नवीन सिंह, जुगल किशोर, सहित सैंकडों की संख्या मे कालोनी के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.