जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण मेले का किया गया आयोजन
गाज़ियाबाद। सुपोषण स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न विभाग जैसे स्वास्थ, आई सी डी एस एवं पंचयती राज द्वारा अलग अलग स्टाल लगाए गए। यह प्रदेश सरकार की एक मुहिम है जिसमे कुपोषण को जड़ से मिटने के लिए सभी विभागों द्वारा समन्वय हेतु ए एन एम् उपकेंद्रों पर एक ही छत के नीचे यह सभी विभाग मिलकर अपनी सेवाएं देते है। सुपोषण स्वास्थ मेले में जहा स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में ए एन सी, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को आईएफए गोलियों का वितरण, परिवार नियोजन के बारे में प्रमार्श, डायरिया एवं वेक्टर जनित बीमारियों से संबंधित सेवाएं एवम् परामर्श दिया गया, वही आई सी डी एस विभाग द्वारा पुष्टाहार से तैयार विभिन्न व्यंजन के बारे में, बच्चो को टीकाकरण सुनिश्चित करवाने, एवं बच्चो का वजन और लंबाई लेकर कुपोषित बच्चो का चिन्हीकरण कर उनके परिवारों को स्वछता एवं पोषण सम्बंधित जानकारी दी गई। साथ ही, स्थानीय फल सब्जी से बने स्वादिष्ट व्यंजन का भी प्रदर्शन किया गया, ताकि जन जन तक पोषण के सन्देश पहुचाया जा सके। इसके साथ ही पंचायती राज द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, खुले में शौच से मुक्ति, हाथो को धोने की आवश्यकता एवं उसके लाभ के बारे में परामर्श भी दिया गया। मेले को एक जान आंदोलन का रूप देने के लिए, स्वम् सहायता समूह की बैठक के द्वारा भी प्रतिभाग करवाया गया। सुपोषण स्वाथ मेले में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला जहां एक तरफ इन सभी सेवाओं का लाभ उठाते गर्भवती, धात्री महिलाये और बच्चे दिखी वही एक तरफ बच्चो को खाना खिला कर बाल सुपोषण उत्सव भी मनाया गया। इसी का अनुश्रवण करने जावली गाँव में डीपीओ शशि वार्ष्णेय, सीडीपीओ शोभा रानी, स्वास्थ भारत प्रेरक ऐश्वर्या चौबे और समस्त मुख्य सेवकिया पहुंची। उन्होंने मेले की शुरुवात की तथा बच्चो को खाना भी खिलाया।
राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.