लुटेरों से भिड़ गए एसएचओ, सर्विस रिवॉल्वर छीन बदमाश हुए फरार, भीड़ देखती रही तमाशा
रोहतक। लाखनमाजरा चौक के पास सदर थाना एसएचओ बदमाशों से भिड़ गए। वे सिविल वर्दी में गोहाना की तरफ से बाइक सवारों का पीछा कर रहे थे। लाखनमाजरा चौक के नजदीक पंक्चर लगवा रहे बदमाशों पर एसएचओ ने रिवाल्वर तान दी। बदमाशेां ने भी एसएचओ पर अवैध पिस्तौल तान दी। किसी भी ओर से गोली नहीं चलाई गई और फिर दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच बदमाश एसएचओ की सर्विस रिवाल्वर लूटकर फरार हो गए।
इसके बाद मामले की सूचना आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर रोहतक एसपी राहुल शर्मा भी पहुंचे मौके पर पहुंचे। लाखनमाजरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। और नाकेबंदी भी कर दी गई है। बताया जा रहा कई दिन से बाइक सवार बदमाशों की वीटी चल रही थी। शक होने पर एसएचओ ने पीछा करना शुरू किया था और जब बदमाशों ने उनके उपर पिस्तौल तानी तो शक यकीन में बदल गया। मगर हैरत की बात ये रही कि चौक पर एसएचओ और बदमाशों के बीच हाथापाई होती रही और भीड़ तमाशा देखती रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.