शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

एक्सपायर पतंजलि दूध की बदली तारीख

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में पतंजलि दूध के एक्सपायर्ड पैकटों पर नई तारीख लिखने का गोरखधंधा का खुलासा हुआ है। फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने एक दुकान पर छापा मारकर पतंजलि ब्रांड दूध के एक्सपायर्ड हो चुके 20 हजार पैकेट को जब्त किया है। छापामारी की सूचना मिलते ही दुकान संचालक फरार हो गया। शुक्रवार को रायपुर पहुंची पतंजलि की टीम भी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।


छत्तीसगढ़ में मिलावटी दूध कई बार पकड़ा गया है, लेकिन यह पहला मामला है कि एक्सपायरी डेट मिटाकर नई तारीख लिखने का यह पहला मामला है।  जानकारी के अनुसार पैकेट में जून तक की एक्सपायरी डेट दर्ज है। ड्रग कंट्रोलर टीम को गुरुवार को शिकायत मिली कि बोरियाकला के शदाणी मार्केट की एक दुकान पर इस तरह की धोखाधड़ी चल रही है। इसके बाद टीम ने दुकान  छापामारी की गई। जब टीम यहां पुहंची उस समय दुकान नंबर एफ-57 अंदर से बंद था। कर्मचारियों ने काफी देर बाद दुकान खोली।


टीम भीतर पहुंचे तो दूध के हजारों पैकेट बिखरे हुए थे। मौके पर दुकान के कर्मचारियों को दूध पैकेट पर तारीख और नंबर मिटाकर नया लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तब एक्सपायर्ड दूध जब्त कर दुकान सील कर दी गई। फूड एंड ड्रग विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि दुकान में काम कर रहे कर्मचारी दूध के एक्सपायर्ड हो चुके पैकेट पर लिखी तारीख को थिनर से मिटाते थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...