गुरुवार, 12 सितंबर 2019

'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना को बढ़ावा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जनपद एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए स्टेकहोल्डर्स की बैठक कैम्प कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा में सम्पन्न।


गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के द्वारा विगत दिवस कैम्प कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा में स्टेकहोल्डर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति द्वारा एक जनपद एक उत्पाद को कैसे गति प्रदान कर सकते है, के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने बैठक का आगाज एनएईसी कम्पनी के द्वारा लाये बैग का शुभारम्भ करते हुए किया तथा सराहना करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम में बैग का योगदान सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सभी हितधारकों-उद्यमियों को एनएईसी कम्पनी के द्वारा रेडीमेड कपडों का बैग वितरण भी किया गया। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोसाहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन का अवलोकन करते हुए श्री सिंह ने योजना में आ रही समस्याओं का रेडीमेड कपड़ों से सम्बन्धित सभी हितधारकों-उद्यमियों से कहा कि वे इस बैठक में अपने विचारों से अपना योगदान दें।


श्री सिंह की अध्यक्षता में आईएल एन्ड एफएस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट जिसमें रोमटेरियल का अन्य जिलों से आने पर महंगा हो जाना, मुनाफा कम होना, मॉडल टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण न मिलना और प्रतिस्पर्धा में पिछे रह जाना, क्लाइंट रिक्वायरमेंट पूरी न कर पाना, भुगतान एवं कार्मिक को स्वास्थ्य लाभ न मिल पाना तथा ओडीओपी को प्रदर्शनी के लिए मंच न मिल पाना आदि समस्याओं का डीएसआर को समिति द्वारा विचारोंपरान्त अंतिम रूप प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के सम्मुख जो कठिनाइयां आ रही हैं उनका चरणबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए ताकि सरकार की महत्वपूर्ण योजना का सभी पात्र लाभार्थी अधिकतम लाभ उठा सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...