संवाददाता-उसहैत
बदायूँ। इंस्पेक्टर अम्रतलाल ने दूसरे दिन गँगा मे डूबे नेत्रपाल के शव को ढूंढ निकाला परिजनों मे मचा कोहराम पीएम को भेजने की तैयारी। दो दिन पूर्व शनिवार को अटेना गँगा घाट पर अन्तेष्टि मे आये दो युवक डूब गये थे। डूबे युवक दोनो सिकंदर पुर थाना कँपिल जिला फरुखाबाद के रहने वाले थे। एक नेत्रपाल पुत्र पातीराम(22) व दूसरे आकाश पुत्र पप्पू कश्यप अटेना गँगा घाट पर अन्तिम सँस्कार मे शामिल होने आये थे। बताया जा रहा है अन्तिम सँस्कार के बाद दोनोँ युवक अन्य लोगों के साथ गँगा स्नान करने जल मे घुसकर नहाने लगे। वहीं दोनो तेज धार मे जाकर डूब गये। अन्य लोगो की चीख पुकार परकिसी युवक ने पुलिस को सूचना दे दी। वहीं सूचना पर इँस्पेक्टर अम्रतलाल कटरा चौकी ईँचार्ज राजेश कुमार व हमराही अजय कुमार व अन्य पुलिस जवानों के साथ पहुंच गये और गोताखोरों की मदद से गँगा मे डूबे एक युवक आकाश पुत्र पप्पू कश्यप को जीवित निकाल लिया। वहीं दूसरे डूबे युवक नेत्रपाल पुत्र पातीरामको तमाम प्रयास के बाद थाना पुलिस को सफलता देर रात तक नहीं मिल सकी थी। उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह व इँस्पेक्टर अम्रत लाल व नायव तहसीलदार चौकी पुलिस नेत्रपाल के शव की निगरानी मे लगे थे। वहीं इँस्पेक्टर ने गँगा मे जाल डलवा दिया वही नेत्रपाल के शव को ढूंढने के लिये स्टीमरों को गँगा मे छुडवाये। वहीं दर्जन भर गोताखोर भी शव की निगरानी मे लगाये थे। परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गये थे बताया जाता है। इँसपेक्टर अम्रतलाल कटरा सहादतगँज चौकी पुलिस व नौली चौकी ईँचार्ज अजीत कुमार सिंह ने बुलाये गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन मृतक नरेन्द्र के शव को देर रात सोमवार को निकाला जा सका है। वहीं परिजनों द्बारा शिनाख्त के बाद पीएम भेजने की तैयारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.