बुधवार, 25 सितंबर 2019

दिल्ली में एनआरसी लागू,कई जाएंगे बाहर

दिल्‍ली में एनआरसी लागू हुई तो मनोज तिवारी को छोड़नी पड़ेगी दिल्‍ली


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा। दिल्‍ली के किराएदारों के लिए बिजली बिल योजना का ऐलान करने के दौरान केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी। दरअसल मनोज तिवारी कई बार दिल्ली में भी एनआरसी लागू करने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि राजधानी में बहुत से घुसपैठिए हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए। वहीं अरविंद केजरीवाल से जब बुधवार को इस पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।'


उधर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बयान को दरकिनार करते हुए कहा कि एनआरसी का मतलब नेशनल सिटिजन रजिस्‍टर है न कि दिल्‍ली सिटिजन रजिस्‍टर जिससे भारत के नागरिकों को बाहर जाना पड़े। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल अनपढ़ों जैसी बातें कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2'

सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2'  कविता गर्ग  मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्प...