बुधवार, 18 सितंबर 2019

धोखेबाज शौहर के पीछे 3 जिलों की पुलिस

गोंडा। पहली बीवी को शादी के आठ महीनों बाद ही छोड़ कर दूसरी से ब्याह रचाया। और फिर उससे भी नही बनी तो तीसरी को ले उड़ा। यह अजब गजब कारनामा करने वाले युवक पर गोरखपुर, लखनऊ और अब शहर कोतवाली गोण्डा में मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोपी की तलाश में तीनों जनपदों की पुलिस टीम जुटी है।
फैजाबाद रोड स्थित हड्डीमिल के पास रहने वाले सरफराज पुत्र सय्यद शौकत अली पर आरोप है कि उसकी शादी 2017 में बहराइच की नेहा रईस से हुई थी लेकिन शादी के चंद महीनों बाद ही उसने तलाक की अर्जी देकर गोरखपुर राजघाट निवासिनी सेहर नसीम के साथ रीति रिवाजों से निकाह कर लिया।
सेहर से शादी के सालभर बाद ही वो अचानक लापता हो गया। उधर 29 अप्रैल 2019 को लखनऊ के काकोरी थाने में सरफराज पर 18 वर्षीय गुफशा पुत्री जरीना को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हो गया। जरीना का आरोप था कि सरफराज उसकी बेटी को बहला फुसला ले गया है। 
सरफराज पर पहला मुकदमा सेहर और उसके घरवालों ने नवंबर 2018 को गोरखपुर में लिखाया। दूसरा मुकदमा लखनऊ के काकोरी थाने में गुफशा कई मां जरीना ने लिखाया। तीसरा मुकदमा शहर कोतवाली गोण्डा में रविवार 15 सितंबर में दूसरी बीवी सेहर और उसके घरवालों ने सरफराज और उसके परिजनों के विरुद्ध लिखवाया है। अब गोरखपुर, लखनऊ और गोण्डा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी आर के नैय्यर ने बताया कि तीनों जिलों की साझा टीमें आरोपित की तलाश में लगी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...