मनोज यादव
कोरबा। दीपका रैनपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत और तीन की हालत गम्भीर है।घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पँचनमा कार्यवाही करते पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।
दीपक रैनपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार मनमोहन, गुलाब सिंह कंवर और छत राम को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया।इस हादसे में बाइक चला रहे गुलाब सिह की मौके पर ही मौत हो गयी वही मनमोहन कवर और छत राम को गम्भीर चोंटे आयी आयी उसे 112 की मदद से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया जहाँ इलाज के दौरान मनमोहन ने भी दमतोड़ दिया।छत राम की हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक मनमोहन कंवर ले बेटा नंद कुमार की माने तो गृहग्राम पाली बतरा से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बांगो अरोदे जा रहा थे बांकी मोंगरा में रिस्तेदार के यहाँ मुलाकात करने के बाद दशगात्र में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान ये दुर्घटना घटी है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया।मृतक मनमोहन और गुलाब रिस्ते में दमाद और ससुर है वही छत राम गाव का ही रहने वाला है घायल छत राम की माने तो ट्रेलर की रफ्तार कापी तेज थी इस हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.