शनिवार, 21 सितंबर 2019

चेकिंग अभियान में अवैध शराब बरामद

अवैध शराब को लेकर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारीगण एक्शन में, विगत दिवस आधी रात चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, अवैध शराब बरामद, मुकदमा कराया गया दर्ज


गौतमबुध नगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद के आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विगत दिवस आधी रात को  अवैध शराब की तस्करी व बिक्री  की रोकथाम के लिए दनकौर व दादरी क्षेत्र मे  अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध अड्डों पर चेकिंग, छापेमारी की गई। इसके साथ दिल्ली राज्य की सीमा पर कालिंदी कुंज, वाजिदपुर पुस्ते पर और जेवर टोल प्लाजा के पास हरियाणा राज्य की तरफ से आनेवाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।  चेकिंग के दौरान दादरी के रूपवास गोलचक्कर के पास एक  स्कूटी   पर  96 पौवा  अवैध शराब इंपैक्ट ब्रांड  व्हिस्की हरियाणा मार्का के साथ एक व्यक्ति जिसका नाम शीशराम पुत्र हंसराज निवासी सदरपुर  थाना सेक्टर 39  जिला गौतम बुद्ध नगर  को गिरफ्तार कर  धारा 63 / 72 आबकारी अधिनियम के तहत मय शराब, व स्कूटी थाना दादरी में एफआईआर दर्ज कराई गई। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से पूरे जनपद में दबिश दी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त पाया जाएगा तो उनके विरूद्ध भी आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...