मुबंई। यह खबर पहले ही आ चुकी है कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर फिल्म बागी 3 में दिखाई देगी। यह जोड़ी साल 2016 में इस सीरीज की पहली फिल्म बागी में भी साथ दिखाई दी थी। इन दोनों के अलावा इस सीरीज की तीसरी फिल्म में इस बार रितेश देशमुख भी दिखाई देंगे। वैसे हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म तमिल की एक सुपरहिट फिल्म वेत्तई का ऑफिशल रीमेक होगी।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में टाइगर और रितेश सगे भाई बनेंगे और फीमेल लीड में श्रद्धा कपूर होंगी। साजिद नाडियाडवाला ने अडैप्टेशन के लिए वेत्तई के राइट्स भी खरीद लिए हैं। इस तमिल फिल्म में दो भाइयों की कहानी है जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। हालांकि उनके पुलिस ऑफिसर पिता की मौत के बाद दोनों एक साथ उनकी मौत का बदला लेते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो यह पहली बार नहीं होगी जबकि बागी सीरीज की फिल्म साउथ इंडियन फिल्म की अडैप्टेशन है। पिछली फिल्म बागी 2भी साउथ की फिल्म च्क्षणमज् का रीमेक थी और इसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया था। अब च्बागी 3 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि 2012 में आई च्वेत्तईज् में आर्या, आर माधवन, आशुतोष राणा, समीरा रेड्डी और अमाला पॉल लीड रोल में थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.