रविवार, 22 सितंबर 2019

अपराध रोकने का नया-अनोखा तरीका

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम और सुबह-सुबह टहलने वालों के साथ लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए प्रयागराज पुलिस ने एक नया और अनोखा तरीक़ा निकाला है जिसे नाम दिया गया है गुड मॉर्निंग प्रयागराज। 
इस योजना के तहत प्रयाग राज पुलिस के चुनिंदा और कर्मठ जनपदीय महिला आरक्षी एवं पुरुष आरक्षी व सतर्कता पुलिस सेलऔर विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त होंगे जो की सादी वर्दी में जगह-जगत तैनात होंगे और सुबह सवेरे टहलने के लिए निकलने वाले लोगों के साथ आपराधिक वारदात करने वाले लोगों को चिन्हित कर, उनको उनके मुक़ाम तक पहुंचाएंगे। 
एसएसपी प्रयागराज का कहना है कि सबसे ज़्यादा अपराध सुबह सवेरे ही होते हैं। जिसमें मुख्यतः छिनौती, चोरी मुख्यत: है इसलिए शहर के प्रमुख स्थानों पर, जहाँ पर शहर के निवासी मॉर्निंग वॉक, योगा, कसरत करने निकलते हैं। उन स्थानों पर इस प्रकार की फ़ोर्स लगा देने से अपराधियों को चिन्हित करना एवं उनको गिरफ़्तार कर जेल भेजना सुगम होता जाएगा। 
यह एक तरीक़े से सही भी है क्योंकि अधिकतर मामलों में देखा गया है कि सुबह सवेरे वाहन चोरी छीनौती और लूटपाट की घटनाएँ बड़ती जा रही थी। और इन पर लगाम लगाना ज़रूरी हो गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...