किसान देश का अन्नदाता होने के बावजूद भी किसानों का ही हो रहा है शोषण पं. सचिन शर्मा
खुर्जा। जंक्शन पर हुई किसानों की महापंचायत पंचायत में पहुंचे किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार व राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू(प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा प्रदेश सचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी नगर अध्यक्ष हरि सिंह उर्फ बबलू ने कराई पंचायत पंचायत में किसानों ने रखी (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा के समक्ष अपनी पीड़ा पीड़ा में मुख्य रूप से बिजली ट्यूबवेल सड़क सरकार की तरफ से नहीं मिल पा रही मदद की लड़ाई लड़ने की बात पंचायत में सामूहिक रूप से रखी गई। जिसमें किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा कि किसान इस देश का अन्नदाता है। पर अगर अन्नदाता के साथ ही अत्याचार हो रहा है तो यह देश की सबसे बड़ी पीड़ा है ।जिस किसान को महलों का शौक नहीं जिस किसान का ऐडी से लेकर चोटी तक का पसीना मेहनत करते हुए फसल की सिंचाई में लगाता है जिस किसान के पास गाड़ी का सुख नहीं एसी मानो उनके लिए सपना जैसा है हल चलाते चलाते ही जो रोटी खाता है खेतों में बैठकर जिसका पूरा परिवार दिन और रात की मेहनत करके उसको तैयार करता है जैसन को पूरा भारत देश खाता है चाहे कोई कितना भी बड़ा रहीस हो अन्य के बिगर नहीं रह सकता आज उस अन्नदाता को परेशान होना पड़ता है उसका उत्पीड़न हो रहा है। यह मेरे होते हुए बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा। मैं इसकी लड़ाई मरते दम तक लडूंगा।
जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलता किसान यूनियन चुप बैठने वालों में से नहीं है हम इस ओर से उस ओर तक किसान भाइयों के हक की लड़ाई निरंतर लड़ते रहेंगे और एक दिन ऐसा आएगा जरूर मेरा पूर्ण विश्वास है जब देश का अन्नदाता सबसे सुखी व सबसे संपन्न होगा इस दौरान किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा उर्फ नीतू प्रदेश सचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी संगठन का विस्तार करते हुए नियुक्ति पत्र बांटे नियुक्ति पत्र में कमलेश जी को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बुलंदशहर हरि सिंह बबलू को नगर अध्यक्ष खुर्जा का दायित्व सौंपा गया एवं सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
जब किसानों पर फसल उगाने का ही पैसा नहीं तो वह कहां से देंगे टोल
गवाना अलीगढ़ टोल पर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा जब अपनी टीम के साथ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किसान जोकि अपने ट्रैक्टर पर फसल लेकर जा रहा था उससे भी टोल वाले जबरदस्ती टोल वसूल रहे थे। किसान की पीड़ा पं. सचिन शर्मा पर जब सहन नहीं हुई तो उन्होंने पूरी टीम के साथ टोल पर ही धरना प्रदर्शन किसानों की समस्याओं को लेकर जारी कर दिया। जिसे देख आसपास के गांव की भीड़ भी उम्र पड़ी उसका नतीजा यह निकला कि किसानों के लिए हमेशा टोल को माफ कर दिया गया इससे खुश किसानों ने चौधरी अवनीत पवार व प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा एवं उनकी समस्त टीम का फूल माला उसे जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया
अलीगढ़ के गांव करौली मैं किया प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने संगठन का विस्तार
अलीगढ़ के गांव करौली मैं ठाकुर विनोद सिंह के नेतृत्व में एक महासभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवनीत पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर पं. सचिन शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए ठाकुर विनोद सिंह को जिला अध्यक्ष अलीगढ़ मनोनीत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष है नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन में दायित्व लेना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात जब है जब उस दायित्व का आप पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वाह करो किसान यूनियन अंबावता किसी स्वार्थ के कारण राजनीतिक पार्टियों की तरह काम नहीं करती है किसान यूनियन तो किसानों की वह गरीबों की असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आती हैकिसान यूनियन गीता के उपदेश की तरह काम करती है कि कर्म कर्म और फल की इच्छा मत करो और जैसे तू कर्म करेगा वैसे भगवान श्रीकृष्ण आपको फल देंगे तो हम लोग अपने कर्म पर विश्वास रखते हैं कर्म को ही प्रधान मानते हैं इसीलिए निस्वार्थ भाव से हमेशा जनता जनार्दन के बीच उपस्थित होकर उनकी सेवा करते हैं मैं जिला अध्यक्ष जी को भी आज बधाई के साथ-साथ यह भी कहना चाहता हूं कि वह भी किसान यूनियन का नाम पूरे जिले में ही नहीं प्रदेश में बढ़ाने का काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के दौरान कई जिलों में संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत पं. सचिन शर्मा ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार
प्रदेश में दौरे के दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिले में उपाध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार व प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा और उनकी समस्त टीम का जोरदार स्वागत फूल माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत में मुख्य रूप से कासगंज हाथरस अलीगढ़ बुलंदशहर आदि जिलों में कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश के साथ किया भव्य स्वागत प्रदेश अध्यक्ष ने किया सभी कार्यकर्ताओं का आभार और संगठनों में जी जान से मेहनत करने की की अपील आगामी 2 अक्टूबर को राजघाट पर महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा ताकत में पहुंचने की की किसान भाइयों से पं. सचिन शर्मा ने अपील पंचायत में उपस्थित रहे मुख्य रूप से गाँव कदोली अलीगढ़ चौधरी नरेंद्र नेता जी ठा.रघुराज सिंह दुर्गेश सिंह जिला प्रभारी युवा प्रदेश सचिव केशव चौधरी पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष योगेश हसनपुरिया धर्मेंद्र रावल महाकार कसाना जी भोला सिंह चेतन ठाकुर युवा महानगर अध्यक्ष गौरव यादव रिंकू यादव दुर्गेश सिंह तहसील अध्यक्ष सुरेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जवां चौधरी राजवीर सिंह जिला प्रभारी बुलंदशहर आदि दर्जनों ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.