बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासित सरकार के विधायक और मंत्रियों के द्वारा दिए जा रहे बयानों से कांग्रेस की फजीहत होती जा रही है। जहां सरकार के मंत्री स्कूली बच्चों के बीच बैठकर उन्हें नेता बनने के लिए अफसरों का कॉलर पकड़ने की नसीहतें दे रहे हैं, चंद्रयान की असफलता के पीछे प्रधानमंत्री को दोषी ठहरा कर जहां कांग्रेस सरकार के मंत्री विवादों में आ गए हैं। वहीं अब रामानुजगंज से कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह ने भड़काऊ बयान देकर सरकार के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं। दरअसल राशन कार्ड वितरण संबंधी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने मंचासीन मंत्री के सामने ही लोगों से अपील की कि अगर अधिकारी आपका काम नहीं करते हैं, तो आप उन्हें जूते मारिए। उनके इस बयान को लेकर बवाल मच गया है और एक बार फिर कांग्रेस सरकार की फजीहत हो गई है।
विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए और उन्हें हर हालत में जेल भेजा जाना चाहिए। विधायक ने आगे कहा, "ऐसे अधिकारियों को जूता मारना पड़े तो मारो, लेकिन किसानों को धोखा देना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" विधायक का आरोप है कि बैंक अधिकारी किसानों के पुराने कर्जे को जिसे सरकार ने माफ कर दिया है, नया बता रहे हैं और उसकी वसूली के लिए नोटिस भेज रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के तहत किसानों का कर्जा माफ कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के नेताओं मंत्रियों का बड़बोलापन कोई नया नहीं है। कुछ ही दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बच्चों को कहा था कि बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर-एसपी जैसे अधिकारियों का कॉलर पकड़ो। ऐसे में अब अनुशासन का डंडा कांग्रेस के नेताओं पर चलने के आसार भी नज़र आ रहे हैं।
गुरुवार, 12 सितंबर 2019
अधिकारी काम नहीं करे तो जूतों से मारो
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.